ट्रांस-मैन और ट्रॉस-वुमन इन्टरसेक्स के लिए राज्य सरकार की क्या है योजना

Admin

देहरादून. जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग, देहरादून द्वारा ट्रॉसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का सरंक्षण) अधिनियम 2019 एवं नियम 2020 के अनुपालन में ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन इन्टरसेक्स भिन्नता वाले व्यक्ति, जिनको भारत सरकार के पोर्टल पर स्वयं आवेदन के पश्चात् जिला स्तरीय समिति की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट से पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया हो, को आधार कार्ड में वर्ण संशोधन किये जाने हेतु 16 अप्रैल, 2025 एवं 17 अप्रैल, 2025 तक प्रातः 11 बजे से अपराहन् 02 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, सर्वे चौक गर्ल्स आई०टी०आई० परिसर देहरादून मे विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे आधार कार्ड मे वर्ण एवं नाम संशोधन हेतु जिला प्रशासन की ओर से ऑपरेटर द्वारा मौके पर आधार कार्ड में संशोधन का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने अवगत कराया कि जनपद देहरादून जिला मजिस्ट्रेट द्वारा में 26 ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन को प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले उक्त शिविर में सम्मिलित होते हुये अपना आधार कार्ड में वर्ण परिवर्तन करा सकते हैं ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेगें। ट्रांस-मैन एवं ट्रॉस-वुमन को अपना आधार कार्ड, जिला मजिस्ट्रेिट द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर एवं अन्य आवश्यक प्रपत्र जो उपलब्ध हो लाना अनिवार्य होगा।

Share This Article