रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Admin

देहरादून : रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के तीसरे दिन आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में देर सायं लोक गायक नरेश बदशाह के गीतों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। राज्य सरकार की यह एक अच्छी पहल है कि सरस मेले के जरिये स्वयं सहायता समूहों को अपने स्टालों के लिए बेहतर मंच प्रदान हो रहा है।

सरस मेले में विभिन्न राज्यों से पहली बार उत्तराखंड आए स्वयं सहायता समूह ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार उत्तराखंड में अपना स्टाल लगाया है ।इससे पहले वह अन्य राज्यो में आयोजित मेलो में अपने स्टाल लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के भांति उन्हें उत्तराखंड में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्वयं सहायता समूह द्वारा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया।

लोक गायक नरेश बादशाह ने अपने प्रस्तुति में गीत गाए
१.महासू वंदना,, मुखे लगी तेरी लगन……
२,तादी गीत, भाई सूबा तोडिया…..
३,दर्शनीय तेरी नजरों से…….
४. पंद्रा गते पगुना ली में……
5. मामा मोर शिंगा ले…….
6. तेरा मेरा प्यार…….
7. हारूल सिलतलुवा की….

Share This Article