Uttarakhand: ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर काम करेगी उत्तराखंड सरकार बनाया ये प्लान…

उत्तराखंड सरकार जल्द ही ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन काम करने जा रही है। उत्तराखंड के वनों में लगी आग थमने का नाम नही ले रही है, लगातार बढ़ रहे वनाग्नि के मामले को कम करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। वनाग्नि के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम धामी ने बैठक बुलाई है।

जिसमे  पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए सीएम धामी ने बैठक कर कहा कि इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल कलेक्शन सेंटर पर 50 रुपये प्रति किलो की दर से पिरूल खरीदे जाएंगे।

- Advertisement -

बता दें कि इस राशि को तीन रुपए से बढ़ाकर पचास रुपये किया गया है। इस मिशन का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ का कार्पस फंड अलग से रखा जाएगा।

- Advertisement -

 

Share This Article