देहरादून. उधम सिंह नगर के किच्छा में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Electricity Meter) लगाने गए कर्मचारियों को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के विरोध का सामना करना पड़ा. विधायक बेहड़ (Tilak Raj Behar) ने न सिर्फ कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई बल्कि, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को जमीन में पटक कर तोड़ दिये. उन्होंने घोषणा की है कि जहां मीटरों का विरोध होगा, वहां तिलक राज स्थानीय लोगों के साथ खड़ा होगा.इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तिलक राज बेहड़ की सराहना करते नजर आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर उत्तराखंड में किसी भी रूप में मुफीद नहीं है । इसकी आड़ में विद्युत दरें बढ़ाई जाएंगी । हरदा ने कहा केके उत्तराखंड में धीरे धीरे लोगों के गले में प्री पेड मीटर की फांस डाल दी जाएगी और ऐसे में तिलक राज बेहड़ ने जो किया उसके लिए मैने उन्हें बधाई दी है क्योंकि हम विपक्ष में है हमें ये तेवर दिखाने पड़ेंगे ।
यह भी पढ़ें: 38वें राष्ट्रीय खेल: तलवारबाजी में जेटली चिंगाखाम और मीना नाओरेम ने लहराया परचम
गौरतलब है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Electricity Meter) लगाने गए कर्मचारियों से विधायक तिलक राज बेहड़ (Tilak Raj Behar ) की तीखा विरोध झेलना पड़ा. विधायक को खबर मिली कि किच्छा विधानसभा स्थित शंकर फार्म में ठेकेदार की ओर से बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Electricity Meter) लगाने की कार्रवाई की जा रही है. जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया जा रहा है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Electricity Meter) न लगाने पर 10 हजार रुपये के जुर्माने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पत्रकारिता जगह में शौक की लहर, नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह माजिला, खेलमंत्री ने जताया शोक
Smart Prepaid Electricity Meter का विधायक बेहड़ क्यों कर रहें हैं विरोध?
दरअसल, बीते सोमवार किच्छा के शंकर फार्म के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ भड़क गए. उन्हें जैसे ही सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने गांव में ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहे कर्मचारियों को पकड़ लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई.