देहरादून. अक्सर लोग झुर्रियों से परेशान रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए होम मेड रेमेडी अपना सकते हैं। कोलोजन बूस्टिंग फेस मस्क बनाने के लिए हमें कॉलेजों का सबसे ब्यूटीफुल सोर्स यहां पर लेना होगा, जो विटामिन सी है.
झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाएं टिप्स-
विटामिन सी के लिए आप संतरा, मौसमी, माल्टा या नींबू किसी का भी रस ले लीजिए। जो भी खट्टे फल होते हैं उन सब में विटामिन सी बहुत ज्यादा होता है और विटामिन सी का काम हमारी स्किन में कॉलेजों बनाना होता है। यह त्वचा की इलास्टिसिटी मेंटेन करना होता है। संतरे का रस और दूसरा इनग्रेडिएंट हम वह लेंगे जो त्वचा की हेल्थ बुढ़ापे तक मेंटेन कर सकता है और यह है चंदन. आप एक चम्मच सैंडलवुड पाउडर यानी चंदन पाउडर ले लीजिये।
चंदन हमारी त्वचा के लिए खूबसूरती का खजाना है ,यह आपकी स्किन किसी भी प्रॉब्लम को फास्टली फिक्स कर सकता है आपके चेहरे पर ग्लो नहीं है तब आप चंदन लगा सकते हैं । चेहरे पर एंटी एजिंग साइन है तब आप चंदन लगा सकते हैं, वहीं डार्क स्पॉट्स फाइन लाइंस बढ़ती उम्र के सारे साइन को रोकने के लिए भी आप चंदन लगा सकते है। एक चम्मच में चंदन डालेंगे। अगला हम इसमें डालेंगे एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी क्योंकि मुल्तानी हमारी त्वचा की गहराई से सफाई करती है और चमक लाती है। इसके साथ ही यह स्किन के कांप्लेक्शन को फेयर करके चेहरे को टाइट करती है।
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से इसको मिक्स कर लेंगे। अब आपने साफ चेहरे पर लगाइए और 15 मिनट के बाद इसको वॉश कर ले। यह कॉलेजों बूस्टिंग फेस मास्क 15 मिनट में आपकी स्किन को टाइट बनाएगा और झुर्रियों को ख़त्म करेगा। इससे स्किन पर ग्लो भी आएगा और यह चेहरे से अनइवन टोन भी साफ कर देगा। कॉलेजन स्किन में बूस्ट करने के लिए सबसे पावरफुल फेस मास्क इसे आप कह सकते हो जो आप आसानी से बहुत कम पैसे में अपने घर में ही बना सकते है और ट्राई कर सकते हैं।