अपात्रों के राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने पर सरकार अपनाएगी सख्त रूख-सीएम धामी

Admin

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राशन आधार और आयुष्मान कार्ड में अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने किरायेदारों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के सत्यापन का आदेश दिया। वहीं जंगलों में आग लगाने वालों और डेंगू पर नियंत्रण के लिए भी निर्देश दिए गए। धामी ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण और जनसमस्याओं के समाधान के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें- सुगम और सरल होगी श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा, मुख्य सचिव ने ली बैठक

सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अपात्र व्यक्तियों को राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड जारी करने और विद्युत कनेक्शन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर कार्रवाई करने और रेहड़ी-ठेली, फड़ व झुग्गी झाेपड़ियों में रहने वालों का सत्यापन कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

Share This Article