थापली की पदयात्रा नहीं परिवर्तन यात्रा -समर्थकों ने कही यह बात

देहरादून- लड़कीहूँ लड़ सकती हूं कांग्रेस के विधानसभा से प्रत्याशी गोदावरी थापली इस नारे के साथ जीत की हुंकार भर रही है। मसूरी विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली ने मसूरी में टिहरी अड्डे से लेकर गांधी चौक तक पदयात्रा की जिसमे भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली ।

- Advertisement -

इस पदयात्रा में गोदावरी थापली के समर्थको, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और मसूरी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोहन मल ने शिरकत की ।

- Advertisement -

कई किलोमीटर की गई इस पदयात्रा में गोदावरी थापली ने जगह जगह रुककर लोगो से जनसंपर्क किया ।

महिला ने पेयजल समस्या के समाधान को कहा
पदयात्रा के दौरान एक महिला ने गोदावरी थापली से क्षेत्र की पेयजल समस्या का निवारण करने को कहा जिसके जवाब में गोदावरी ने कहा की वह मसूरी क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को हल करने के लिए कटिबद्ध है और यह समस्या को हल करना उनकी प्रमुखता है ।

गांधी चौक पर पदयात्रा के समापन पर जनता को संबोधित किया गया और उन्हे विस्तृत रूप से कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र के बारे में जानकारी दी गई ।

पदयात्रा के बाद गोदावरी थापली ने क्यारकुली में कार्यकर्ताओं से भेंट की और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया ।

इसके बाद चोपरासार, भट्टा गांव और बार्लो गंज में कांग्रेस की प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया ।

Share This Article