राष्ट्रीय लोक दल की कार्यकारिणी का विस्तार, पढिये पूरी खबर

Admin
Oplus_131072

आरएलडी ने सौंपी जिम्मेदारियां राष्ट्रीय लोक दल की आयोजित बैठक में जिला और महानगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी देहरादून पहुंचे और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में जुड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आमजन के लिए ISBT में सुगम यातायात/आवागमन व्यवस्था का लोकार्पण इसी सप्ताह: डीएम

उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी युवा नेता है। इसलिए वह देश के युवाओं की जरूरत को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत और कार्यकारिणी के सदस्यों को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ,अजीत सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने की अपील की। त्रिलोक त्यागी ने कहा कि बहुत जल्द जयंत चौधरी उत्तराखंड आकर एक विशाल सम्मेलन में भाग लेंगे। उनके आगमन से पहले वह स्वयं उत्तराखंड आकर तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। वहीं उन्होंने सभी पदाधिकारी को बधाई और दल को मजबूत किए जाने का आह्वान किया।

Share This Article