Punjabi singer moosewala dead: पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला को गोली मारकर हत्या

Admin

Pujabi singer siddhu moosewala dead: पंजाब से दुखद खबर सामने आई है जहां पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

 

बताते चलें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ( Pujabi singer siddhu moosewala dead) । रिपोर्ट्स की माने तो, वारादात में पंजाबी सिंगर के साथ दो और साथी जख्मी हो गए थे। सिद्धू मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों पंजाबी सिंगर की सुरक्षा को हटा दिया था।

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पंजाबी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में एक बड़ा नाम माने जाते हैं जिन्होंने कई सारे हिट गाने दिए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने साल 2021 में कांग्रेस भी ज्वाइन की थी । आज उनके फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है।

- Advertisement -

Punjabi singer siddhu moosewala life journey

siddhu moosewala का असली नाम Subhdeep Singh Siddhu था जिनका
जन्म आज से 27 सालों पहले यानी सन 1993 के 11 जून को पँजाब राज्य में स्थित मानसा जिले के मूसा गाँव में हुआ था।

siddhu moosewala के पिता का नाम सरदार भोला सिंह, और माता का नाम “सरपंच” चरण कौर सिद्धू हैं।

उन्होंने मूसागाँव में बतौर सरपंच भी अपनी सेवाएं दी।

अगर बात करें सिद्धू मुसेवाला के बचपन की तो छोटी उम्र से ही सिद्धू को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही अभिनय और गाना गाने का शौक था।
उन्होंने मनसा के S.V.M School से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुरी की थी।

इस दौरान भी वह हर Singing competition में भाग लिया करते थे, जिससे उनका ये शौक अब परवान पकड़ने लगा था। यदि सिद्धू मुसेवाला के परिवार वाले ये चाहते थे कि वो पढ़ लिखकर कुछ बड़ा करे ।इसलिए अक्सर उसने अपना फोकस पढ़ाई-लिखाई पर ही ज्यादा रखा।
पढ़ाई के साथ-साथ अपने शौक को भी आगे बढ़ाते रहें और फिर उन्हें कई प्लेटफार्म आगे बढ़ने के लिए मिले।

- Advertisement -

इन्होंने सो हाई, नेवर कोल्ड और सेल्फ मेड जैसे हिट पंजाबी सांग गाए हैं।

 

 

- Advertisement -

इन्हें भी पढें-

सड़क के बीचोबीच क्यों बैठ गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ? पढ़िये पूरी खबर-

 

Share This Article