देहरादून के वार्ड 94 में सफाई से लेकर सड़क तक की दूर होगी समस्या, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने भरा जीत का दम

Admin
Oplus_0

देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की तारीख और टिकट मिलने के बाद प्रचार जोरो-शोरो से चल रही है. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. ऐसे में सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि जिन पदों पर चुनाव लड़ने के लिए मारामारी हो रही हैं. टिकट मिलने बाद अब तमाम प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में धुआंदार प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भ्रामक सूचनाओं से बचने के लिए थिंक बिफ़ोर यू शेयर के साथ साथ थिंक बिफ़ोर यू केयर जरूरी : नितिन उपाध्याय

राज्य में नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान किया जाएगा जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस सहित सभी राजनीति दलों के प्रत्याशी अपने वार्ड में जनता के बीच जनसपंर्क करते नजर आ रहे है.

वहीं देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या 94 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार भी अपने वार्ड में जनता के बीच डोर तो डोर मिलने और उनसे उनसे उनकी समस्याओं को जानने के लिए गए. कॉंग्रेस पार्टी से जिम्मेदारी मिलने के बाद वह अपने पद के लिए लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं.

- Advertisement -

यह भी पढ़ें- कॉंग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने किया डोर टू डोर जन सम्पर्क

कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार ने जनता को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वार्ड संख्या 94 में साफ- सफाई, सड़क और पानी समेत तमाम व्यवस्था सहित जनता के हित से जुड़े मुद्दों पर काम करेंगे.

Share This Article