देहरादून. दून अस्पताल में आयुष्मान योजना में आ रही अड़चने जल्द दूर होंगी.दअरसल राज्य स्वास्थ्य एजेंसी यानि की (एसएचए) की टीम दून अस्पताल पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर आयुष्मान को लेकर उत्पन्न हो रही सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए वार्ता की। एसएचए की ओर से आयुष्मान योजना के तहत उपचार लेने वाले मरीजों के लिए तय की गई कुछ नई गाइडलाइन के बारे में भी बताया गया. दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ गीता जैन ने बताया कि टीम के साथ हुई बैठक में कमियों को दूर करने पर चर्चा की गई है। इसके तहत अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की जांच रिपोर्ट भी लगाई जाएगी.इसके अलावा अन्य कमियों को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है। आपको बता दे कि दून अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत उपचार लेने वाले करीब दो हजार मरीजों की फाइलें एसएचए ने अधूरी जानकारी का हवाला देते हुए लौटा दी थी।