एम्स में अल्मोड़ा बस दुर्घटना, घायलों के उपचार में नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज…

Admin

देहरादून: अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों का एम्स में उपचार चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने एम्स प्रशासन को आदेशित किया है, कि अल्मोड़ा बस दुर्घटना के घायलों के उपचार एवं जांच में परिजनों से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा।

औषधि, जाँच, उपचार होगी निःशुल्क, जिलाधिकारी ने यह भी कहा यदि किसी प्रकार की चार्ज आता भी है तो उसे जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देशित किया कि घायलों के परिजनों से समन्यवय बनाएंगे रखेंगे,तथा घायलों के निशुल्क उपचार हेतु पूरी सहयोग करेंगे।

Share This Article