देहरादून/ रिया दुबे. चीन के बाद अब एचएमपीवी वायरस भारत में भी आ चुका है। भारत में सोमवार को इसके पांच केस मिले।कर्नाटक में 2,तमिलनाडु में 2, और गुजरात में एक मरीज में इसकी पुष्टि हुई है। इन शहरों में एचएमपीवी के केस नजर आए हैं। एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) भारत में तेजी से फैल रहा है जिसके बाद हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने कहा चिंता की कोई बात नहीं है।सरकार इस पर पूरी तरह से नजर रख रही है। एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है बल्कि ये साधारण सर्दी, जुकाम ही है। इसलिए इससे ऐसे कोई घबराने वाली बात नहीं है लेकिन अस्पतालों में इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है और किसी को सर्दी -जुकाम है तो वह मास्क पहने, छींकते/ खांसते समय अपने पास कोई रुमाल या टिशु रखें क्योंकि इससे यह इन्फेक्शन और लोगों में नहीं फैलेगा। जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अलर्ट हो गया है वहीं दूसरी और अस्पतालों में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं जो मास्क आदि का उपयोग नहीं कर रहे हैं।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षणखाांससबुखार
- खांसी
- बुखार
- गले में खराश
- थकान
- नाक बंद
- घरघराहट
- सांस लेने में दिक्कत
- तेजी से सांस लेना
इन में से कुछ मामले गंभीर हो सकते हैं तो, एक बार डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें। खास कर बूढों और बच्चों के लिए लापरवाही न करें।