देहरादून:उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है जिसके चलते अगले दो से चार दिन तक प्रदेश के कई पर्वतीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। यही नहीं, कई इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवाओ के चलने की भी संभावना जताई गई है।
- Advertisement -
देहरादून मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि अगले 2 दिनों तक यानी 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। यही नहीं, तेज गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 24 और 25 फरवरी को भी प्रदेश के कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में 25 फरवरी के बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।