मसूरी की जनता को मिली सौगात,मुख्यमंत्री ने किया सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन

Admin

 

 

मसूरी : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डीएलएफ फाउंडेशन ने जिला चिकित्सालय को सिटी स्कैन मशीन भेंट की जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे डीएलएफ फाउंडेशन ने दो करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक सिटी स्कैन मशीन उप जिला चिकित्सालय मसूरी को भेंट की इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मसूरी के साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह बहुत उपयोगी साबित होगी.

इसके पश्चात टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न मांगे रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा जिसको लेकर सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को एक समान नागरिकता कानून लाने के बीए सरकार प्रतिबंध है.

- Advertisement -

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी में तहसील की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मसूरी में तहसील या उप तहसील की व्यवस्था की जाएगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ वाराणसी में बैठक का संस्मरण भी सुनाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी मे आयोजित विकास योजनाओं का प्रातः 3:30 निरीक्षण किया गया उन्होंने प्रधानमंत्री की कार्यशैली के बारे में कहा कि जिस प्रकार से परधानमंत्री देश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है .उन्हीं से प्रेरणा लेकर वे उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.
इस अवसर पर ग्रामसभा क्यारकुली की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री को बुरांश निर्मित जूस भेंट किया किया
उप जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएलएफ पीसी गायत्री पॉल ने कहा कि डीएलएफ लगातार इस प्रकार के कार्य करता रहता है और जहां से भी उन्हें संयोग की बात की जाती है वह लगातार सहयोग करती है .

Share This Article