रोजगार मेले में क़ई युवाओं को मिली नौकरी, खास मौके पर पहुँचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

देहरादून. बीती 12 जुलाई 2024 को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित कौशल विकास एवम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून परिसर में एक दिवसीय रोज़ग़ार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में 7 सेक्टर्स की 32 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया. इन कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों की लगभग 850 रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार मेले में कुल 1094 अभ्यर्थियों द्वारा अपना पंजीयन किया गया . इस अवसर पर 24 अभ्यर्थियों को लैटर औफ इण्टैण्ट भी वितरित किये गये.

यह भी पढ़ें- अजब: दिव्यांग हर्षिका ने श्री कृष्णा से रचाई शादी,पढ़िए आस्था की कहानी…

- Advertisement -

इस दौरान नियोजकों द्वारा लगभग 450 प्रतिभागियों को प्रथम व द्वितीय चरण के लिए शौर्ट लिस्ट किया गया जिनका कम्पनी के स्तर पर अन्तिम रूप से एक सप्ताह के भीतर चयन करते हुये सेवायोजित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय को उपलब्ध की जायेगी.

- Advertisement -

इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में नियोजकों से अनुरोध किया कि उत्तराखण्ड के रोज़ग़ार उन्मुख युवाओं को अपने संस्थानों में न्यूनतम सत्तर प्रतिशत रोज़ग़ार के अवसर सुलभ करावाएँ. उन्होंने इस तथ्य को विशेष रूप से रेखांकित किया कि राज्य के युवा न केवल मेहनती और ईमानदार हैं बल्कि अपने राज्य की उन्नति और विकास में योगदान को युवा वर्ग सदैव तत्पर रहता है. युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोज़ग़ार के अवसर उपलब्ध होने पर पलायन की समस्या के सामाधान का भी मार्ग प्रशस्त होगा साथ ही स्थानीय आर्थिकी को भी सुदृढ़ बनाया जा सकेगा जिसका लाभ राज्य को ही मिल सकेगा.

Share This Article