कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया मां शाकुंभरी अस्पताल का उद्घाटन

 

 

- Advertisement -

देहरादून: शनिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मां शाकुंभरी अस्पताल का उद्घाटन किया है।वैसे तो मां शाकुंभरी अस्पताल कोविड काल मे शुरू किया गया था लेकिन कोविड गाइडलाइंस के चलते उस दौरान इसका उद्घाटन नहीं किया जा सका। मां शाकुंभरी अस्पताल की निदेशक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा ने बताया कि शाकुंभरी अस्पताल की पूरी टीम ने कोरोना के दौरान जनसेवा के साथ काम किया। अब तक कई लोगों के मुफ्त इलाज भी किए। डॉक्टर्स की पूरी टीम और अस्पताल प्रशासन की तरफ से कई कैंप आयोजित किए गए जिसमें लोगों को स्वास्थ्य के प्रति कई मुद्दों पर जानकारी दी गई और इसी के साथ ही निशुल्क इलाज किया गया। मां शाकुंभरी अस्पताल के संस्थापक रवि कुमार ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है इसीलिए डॉक्टर हर मरीज को बचाने की कोशिश करता है और यह हमारा सौभाग्य है कि हम गरीब तबके को भी एक अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक निजी अस्पताल गर्भवती महिला के ऑपरेशन में मोटी रकम लेता है नहीं हमने बेहद कम दामों के साथ कई ऑपरेशन किए हैं।

- Advertisement -

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी मां शाकुंभरी अस्पताल की टीम की सराहना की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अलावा डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला, क्षेत्रीय निगम पार्षद ,जगदीश प्रसाद सेमवाल, मंडल अध्यक्ष रुद्रेश शर्मा, महिला अध्यक्ष शोभा नेगी, डॉ अनुराग उनियाल, सविता और अंजुम परवीन मौजूद रहे।

Share This Article