उत्तराखंड विधानसभा सत्र में कल पटल पर रखा जा सकता है भू कानून बिल, सीएम धामी ने कही बात

Admin

देहरादून. उत्तराखंड में बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने पूरा होमवर्क किया है। मूल निवास, भू कानून, स्मार्ट मीटर, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर विपक्ष प्रदेश सरकार को घेरेगा। जहां एक ओर विपक्ष भूकानून को लेकर मुखर होता हुआ दिखाई दे रहा है तो वही दूसरी ओर माना जा रहा है कि इस सत्र में सरकार भू कानून बिल को सदन के पटल पर रख सकती है।

यह भी पढ़ें- एमआई-17 हेलिकॉप्टर से हिमालय दर्शन कर पाएंगे आदि कैलाश यात्री

कल 19 फरवरी को विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट के जरिए भू कानून बिल को मंजूरी देकर सदन के पटल पर रखा जाएगा। सीएम धामी का कहना है राज्यवासियों की भावना और अपेक्षा के अनुरूप सरकार काम करेगी और राज्य राज्य स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश करने पर उत्तराखंड राज्य में भाजपा की सरकार वह सभी काम करेगी जो जन भावनाओं के अनुरूप हो। चाहे वह भू कानून हो या अन्य कोई कानून हो या फिर संकल्प हो, सब पर हम काम करेंगे।

 

- Advertisement -
Share This Article