क्या कमाए ,क्या खाएं, आम आदमी कहाँ जाए-जयसवाल

देहरादून:शनिवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने  भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश की जनता महंगाई की मार को झेल रही हैं। पेट्रोल डीजल के दाम आए दिन बढ़ते जा रहे है। गैस सिलेंडर की कीमतें बढ्ती जा रही हैं उधर फल सब्जियों के दामो में उछाल आता जा रहा है जो रोज मर्रा की इस्तेमाल होने वाली जरूरत की चीजों दामो कमी होनी चाहिए जिससे गरीब परिवार अपना जीवन यापन कर सके उत्तराखंड में धामी सरकार गरीबो का खून सूचने का काम कर रही हैं उधर बिजली के दाम बढ़ गए है । रोडवेज बस की टिकट महँगी कर दी गई अब जनता करे तो क्या करे जो फल 40 रू किलो मिलता था वह आज 100के पार हो चुका अब गरीब परिवार अपने बच्चों को फल खिलाना बंद कर देंगे और सब्जी जो 10 रू किलो मिलती थी वह आज 50 रू के पार हो गई गरीब खाय भी तो खाय गीताराम जायसवाल ने कहा कि अगर सरकार को महंगाई बढ़ानी हैं तो बढ़ाए लेकिन गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा फीरि कर दे प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने यह कहा कि जिन व्यक्तियों ने कोविड19 के दौरान अपने बच्चों की ओर अपनी जीवन की परवाह न करते हुए कोरोना काल में सरकार की मदद करने के लिए आगे चलकर जनता की सेवा उन लोगों को सरकार नोकरी पर रक्खे ओर जिन लोगो को कोरोना काल के समय में पी आर डी में 2 महीने के बाद नोकरी से हटा दिया गया उन सभी को भी वापस लिया जाय उधर स्कूलो में मनमानी फीस वसूली जाती हैं ऐसे गरीब अपने बच्चों को कैसे पढ़ायेगा।

 

- Advertisement -

- Advertisement -

उत्तराखंड सरकार को शर्म आनी चाहिए कि गरीब लोगों की वोट लेकर आज उन्ही का खून सूचने का काम उत्तराखंड सरकार कर रही हैं अगर सरकार अपने इस रवैये से बाज नहीं आती कांग्रेस जनता को साथ सड़को पर आने देर नही लगायेगी कांग्रेस हमेशा गरीबो के साथ रही हैं चाहे सरकार में है या विपक्ष में लेकिन जनता का भला केवल कांग्रेस पार्टी ही सोचती है जायसवाल ने कहा कि अगर धामी जी महंगाई को कंट्रोल नही करते हैं तो उप चुनाव ही जनता इसका दे देगी।

 

 

Share This Article