ITDA उत्तराखण्ड सरकार की दोहरी मान्यता प्राप्त करने वाली बनी एक मात्र संस्था…

Admin

ITDA को भारत सरकार की स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशनल ट्रेनिंग द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु दोहरी मान्यता प्रदान की गई है। दोहरी मान्यता प्राप्त करने वाली ITDA उत्तराखण्ड सरकार की एक मात्र संस्था है।

सचिव, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगौली ने बताया कि इस मान्यता के प्राप्त होने के पश्चात उत्तराखंड के सभी छात्र आई टी के क्षेत्र में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मान्यता प्राप्त शिक्षा ITDA के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि युवाओं को दिए जाने वाले प्रशिक्षणों के गुणवत्तापूर्वक संचालन की निगरानी स्वयं भारत सरकार की संस्था NCVET द्वारा की जाएगी। इससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी सुविधा होगी।

Share This Article