देहरादून. उत्तराखंड भाजपा ने निकाय चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीत का दावा किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने पर कहा कि पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में जनभावनाओं का ख्याल रखा गया है। तमाम आपत्तियों पर पूरा विचार किया गया और विस्तृत सुनवाई के बाद आरक्षण फाइनल किया गया। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया काफी पहले ही शुरू कर दी थी इसके बाद मंगलवार से पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार है और तारीखों के ऐलान के बाद अब उसे धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जल्द प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी।
यह भी पढ़ें- मसूरी में प्रथम बार लागू हुआ प्रभावी यात्रा प्लान, डीएम ने तय की सबकी जिम्मेदारी
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी जीत का बिगुल बजा रही है। कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि कांग्रेस की टीमों ने पूरे 100 वार्डो का भ्रमण किया और वहां लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उसके निस्तारण की भी बात कही। आगे नवीन जोशी ने कहा कि उन्होंने अभी तक 350 से अधिक जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत मीटिंग की है साथ ही साथ महामंत्री ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में लोगों का कांग्रेस के प्रति अपार जन समर्थन देखने को मिल रहा है वही भाजपा की गलत नीतियों के प्रति लोगों के बीच भरपूर आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास