रिपोर्ट-दीपिका गौड़
हाल ही में, उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में शिवनगर ग्राम पंचायत की नवयुक्त ग्राम प्रधान बनने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस बबली देवी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। बल्कि अभी तक शराब कांड का एक और आरोपी फरार है।
- Advertisement -
हरिद्वार के शिवनगर में हाल ही में हुऐ ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव नतीजों ने जिले के सभी लोगों को हैरान कर दिया। शिवगढ़ और फूलगढ़ में जहरीली शराब कांड की सह आरोपी रही बबली देवी को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी सौंप दी है। विपक्ष में रही स्वाति की ओर से री-काउंटिंग करवाई गई लेकिन फिर भी बबली देवी एक वोट से स्वाति से जीत गई।
10 सितंबर को हरिद्वार के शिवनगर ग्राम पंचायत में जहरीली शराब पीने के कारण ग्रामीणों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। 12 लोगों की शराब पीने से मौत हुई। उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में शिवनगर ग्राम पंचायत की नवयुक्त ग्राम प्रधान बनने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस बबली देवी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। बल्कि अभी तक शराब कांड का एक और आरोपी फरार है। पुलिस ने छानबीन के दौरान ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी बबली देवी और उसके पति डॉ. बिजेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया। बबली और उसके जेठ नरेश चौहान को सह आरोपी बनाया गया।
- Advertisement -
उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में शिवनगर ग्राम पंचायत की नवयुक्त ग्राम प्रधान बनने के बाद शराब कांड की आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस बबली देवी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। बल्कि अभी तक शराब कांड का एक और आरोपी फरार है।
बृहस्पतिवार को बबली जैसे ही फूलगढ़ गांव में पहुंची। पुलिस ने उसे वही गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष पवन डिमरी का कहना है कि शराब कांड की अबतक की फरार आरोपी बबली देवी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है और फरार नरेश की तलाश में संभावित स्थानों पर जांच की जा रही है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
शराबकांड के बाद चौहान बिरादरी बबली देवी के समर्थन मे उतर गई थी। चौहान बिरादरी ने यह आरोप भी लगाया था कि शराब हर प्रत्याशी ने बांटी थी लेकिन जो कारवाही सिर्फ बबली और उसके परिवार पर हुई। शराब कांड से गांव के मृतक परिवारों में आक्रोश भले ही रहा लेकिन ग्रामीणों ने बबली के समर्थन में वोट कर उसे शिवनगर ग्राम पंचायत की प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंप दी है।