राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत ने 37 मेधावी छात्र- छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया

Admin

देहरादून. शुक्रवार को राज्यपाल ले. जे.(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह दून विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में पहुंचे यहां उन्होंने विश्विद्यालय के 37 मेधावी छात्र- छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किये गए कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एंव पद्मभूषण डा. पी बलराम भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह के मौके पर डा. बलराम ने विशेष संबोधन के माध्यम से सभागार में उपस्थित दीक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक

विश्वविद्यालय के डा. नित्यानंद सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ कुलाधिपति, कुलपति, उच्च शिक्षा मंत्री, पद्मभूषण डा. पी बलराम तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति की । कुलसचिव दुर्गेश डिमरी ने समारोह में अकादमिक शोभायात्रा की अगुवाई की और सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

यह भी पढ़ें-28 फरवरी से शुरू होगा विश्व शांति और लोक कल्याण के लिए भव्य कोटी लिंग रूद्र महायज्ञ

- Advertisement -

विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने साल 2023 में उत्तीर्ण 398 स्नातक, 293 परास्नातक तथा 25 पीएच.डी. के दीक्षार्थियों को विधिवत उपाधि दी। इसके साथ ही, स्वर्ण पदक हासिल करने वाले 37 मेधावियों को भी प्रमाण दिए गए । दीक्षांत समारोह के मौके पर कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र मेधा अग्रवाल को रसायन शास्त्र, नेहा रावत को स्पैनिश स्टडीज़, अभीलाष नैनवाल, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, नैनीताल, पूजा सकलानी, फाउंडर ‘मोरी डिज़ाइन फर्म’ तथा पूजा पंवार, पर्यावरण वैज्ञानिक, एटीजी ग्रूप, इंगलैंड को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु “डिश्टिंगि्वश्ड एलुमनाई ऑफ युनिवर्सिटी” के तौर पर सम्मानित किया। साथ ही, इस बार स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज़ से सुमित शर्मा, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से ऋषभ उनियाल को “प्रोफेसर गजेंद्र सिंह ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड” से नवाज़ा गया।

Share This Article