बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब ऐसे देना होगा कम बिल

 

देहरादून: घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि यूपीसीएल ने उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, यूपीसीएल ने नया बिलिंग चक्र जारी किया है  इससे अब हर महीने का बिल 25 से 35 दिन और 2 माह का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार किया जाएगा। जितने दिनों का बिल तैयार होगा भुगतान उसी के अनुसार तय दरो को करना होगा। ऐसा करने से उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच सकेगा।
उत्तराखंड के 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। यूपीसीएल के बिजली बिलों का चक्र बदलने से उपभोक्ताओं का बिल अब पहले की अपेक्षा कम आएगा। ऊर्जा निगम अब तक बिजली उपयोग करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता है। भले ही बिजली का उपयोग 15 दिन ही क्यों न किया हो। इसी तरह बिजली उपयोग का समय 16 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने की स्थिति में भी एक महीने का बिल जारी किया जाता है। 46 दिन या उससे अधिक 75 दिन तक दो महीने का बिल जारी किया जाता है, जिससे उपभोक्ता को स्लैब के अनुसार अधिक बिजली दरों का भुगतान करना पड़ता था।

- Advertisement -

Share This Article