कर्तव्य: एम्स मे दान किये अंग स्पीड मे पहुंचे एयरपोर्ट,शाबास दून पुलिस…

Admin

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) ऋषिकेश मे गुरुवार को किसी व्यक्ति के द्वारा संपूर्ण मानव अंगों का दान किया गया था, जिनको ट्रांसप्लांट करने हेतु समय से दिल्ली व PGI चंडीगढ़ पहुंचाने के लिए जोलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचाना अति आवश्यक था। जिसके संबंध में एम्स प्रबंधन द्वारा एसएसपी देहरादून से संपर्क कर अंगों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई थी,एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को अंगों को समय से एवं सुरक्षित जोलीग्रांट तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि ऋषिकेश की एंबुलेंस का स्कोर्ट पुलिस की टीम द्वारा किया गया। शरीर से निकाले गए अंगों को समय से पहुंचना अति आवश्यक था, जिसके लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश से जोलीग्रांट तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करते हुए 28 किमी की दूरी मात्र 18 मिनट मे इसकोर्ट द्वारा पूरी करते हुए अंगों को सुरक्षित पहुंचा दिया गया।

Share This Article