रिपब्लिक डे पर बंद रहेंगे ठेके,शराब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

देहरादून: डीएम सोनिका ने जनपद देहरादून के सभी शराब की दुकानों को निर्देशित किया है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आबकारी,मदिरा फुटकर दुकानों की नियमावली 2001 के अनुसार शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के अन्तर्गत समस्त अनुज्ञापी पूर्णतया बन्द रखेंगे। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ।

- Advertisement -

डीएम ने समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी देहरादून को भी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए । उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को जनपद में आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

उन्होंने सभी आबकारी निरीक्षको को निर्देशित किया कि वे अपने.अपने क्षेत्रों में आबकारी अनुज्ञापनों को 26 जनवरी 2023 को पूर्णतया बन्द सीलबंद करना सुनिश्चित करें। आज काफी भीड़ दिखी शेलराब खरीदने को लेकर।

इन्हें भी पढ़ें-

Pathan release होने से पहले ही धमाल, इंडोनेशियन गर्ल पर चढ़ा बेशर्म रंग,दीपिका की हॉटनेस को दे रही टक्कर

Share This Article