ग़ज़ब: धामी सरकार के इस नए मंत्री का शपथ ग्रहण समारोह में ही गायब हुआ कीमती मोबाइल फ़ोन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Admin

देहरादून: बुधवार को धामी और आठ मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna)  भी हैं। खबर आई है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनका करीब 75 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल गायब हो गया। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में वह अपना मोबाइल फोन लेकर पहुंचे थे। सौरभ बहुगुणा के iPhone 13 के गायब होने की जानकारी  उन्होंने ही अपने सोशल मीडिया पर दी है।

भाजपा के नवनिर्वाचित  मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फेसबुक पर लिखा, आज देहरादून परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा मोबाइल फोन (iPhone 13) कहीं गिर गया है। ऐसे में अगर आप में से किसी को भी मोबाइल मिलता है तो आप मेरे फेसबुक पेज पर मुझसे संपर्क करे। अगर मेरे कांटेक्ट नंबर से किसी के पास कोई भी कॉल आता है तो कृपया सावधानी बरतें।

Bachchan Pandey review: अक्षय कुमार के गुंडाई लुक,अरशद के कॉमेडी तड़के के साथ एक्शन का स्वाद

Share This Article