देहरादून। अप्रैल की आखिरी तारीख से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. जिसके लिए युद्ध स्तर पर शासन, प्रशासन और मंदिर समिति तैयारी कर रही है.यहां देश-विदेश से तीर्थयात्रियों के आने से पहले उचित व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं. वहीं यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी मातृभाषा में चार धामों के बारे में जानकारी ले सके इसके लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) प्रचार प्रसार कर रही है. इस बार पहली बार होगा कि चारधाम यात्रा और धामों से जुड़ी जानकारी लोगो तक पहुंचाने के लिए समिति ब्रोशर का आठ भाषाओं में प्रकाशन कर रही है.
यह भी पढ़े- राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की तैयारी कर रही है धामी सरकार, सीएम धामी ने कही यह बात
समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा की व्यापक तैयारियां चल रही हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मार्गदर्शन और सचिव पर्यटन के दिशा-निर्देशन पर चारधाम यात्रा को देखते हुए मंदिर समिति ने आठ भाषाओं में ब्रोशर का प्रकाशन किया जा रहा है.
इसका मतलब यह है कि राज्य में स्थित केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब जैसे तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी और उनके महत्व को समझाने के लिए ब्रोशर हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलगू, कन्नड़ और मलयालम आदि भाषाओं में प्रकाशित किये जा रहें हैं. ब्रोशर से तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड चारधाम, श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, यमुनोत्री समेत पंच बदरी, पंच केदार और श्री बदरीनाथ धाम के अधीनस्थ मंदिरों की जानकारी भी मिलेगी. इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा स्थलों की भी जानकारी दी जाएगी ताकि शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.