“काली” के पोस्टर पर भारत – कनाडा में बवाल , जानिए क्या है वजह-

रिपोर्ट-दीपिका गौड़

देशभर में डाक्यूमेंट्री “काली” के पोस्टर को लेकर हंगामा हो रहा है । दरअसल, “काली” के पोस्टर के रिलीज होने के बाद  फिल्मकार लीना मणिमेकलई को आलोचना का शिकार होना पड़ा है और इसकी वजह है कि इस पोस्टर में मां काली के अवतार को सिगरेट पीते हुए दिखाया जा रहा है । माना जा रहा है इससे धार्मिक भावनाओं को आहत हुआ है। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद ही डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लखनऊ, दिल्ली, गोंडा, लखीमपुर, खीरी और रतलाम समेत देश के कई हिस्सों में एफ आई आर दर्ज हो चुकी है और आवाम के कुछ हिस्से में रोष भी उत्पन्न हो चुका है।

- Advertisement -

देशभर में विवाद की बड़ी ये हैं  वजह

कनाडा निवासी मूल भारतीय लीना मणिमेकलाई निर्देशित “काली” फिल्म की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।  हिंदू धर्म पर आघात बताते हुए सोशल मीडिया पर “काली” के जारी पोस्टर पर काफी विवाद खड़ा हो गया है “काली” के पोस्टर में एक महिला ने मां काली का भेष धारण किया हुआ है। पोस्टर में मां काली के चार भुजाओं के प्रति रूप में एक महिला को दिखाया गया है। माथे पर तिलक लगा हुआ है और हाथों में त्रिशूल व अन्य शस्त्र है वही एक हाथ में सिगरेट है जो मुंह से लगी हुई है तो दूसरे हाथ में LGBTQ + कम्युनिटी का झंडा पकड़ा हुआ है। लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “काली” का पोस्टर को कनाडा के Aga Khan Museum में होने वाले फिल्म फेस्टिवल Rhythms of Canada में लांच किया था। इससे लाखों कनाडाई हिंदू और करोड़ों भारतीय हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। समस्त हिंदू धर्मप्रेमी भारत सरकार से हिंदू विरोधी लीना मणिमेकलई पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।

- Advertisement -

ट्विटर ने हटाया प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई का “काली” पोस्टर वाला ट्वीट

 

फिल्म “काली” का पोस्टर जैसे ही इंटरनेट पर रिलीज हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। लोगों का कहना है कि यह मां काली का अपमान है। हिंदुओं ने इस फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए हैं और उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर “काली” के पोस्टर पर विवाद बढ़ता देख ट्विटर ने प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस ट्वीट को हटा दिया है जिसमें उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री “काली” का पोस्टर लगाया था।
हालांकि कनाडा के जिस म्यूजियम में यह फिल्म दिखाई गई थी उसने पोस्टर पर माफी मांग ली है लेकिन लीना मणिमेकलई की ओर से अब तक कोई माफी नहीं मांगी गई है। विवादित पोस्टर 2 जून 2022 (शनिवार) को रिलीज हुआ है।

 

इन्हें भी पढें-

 

बैली फैट कम करने के आसान तरीकों को बस 1 महीने अपनाए-

Share This Article