देहरादून- गुरुवार को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश राव और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के साथ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने डी एल रोड़ क्षेत्र में घर घर जाकर लोगो जनसंपर्क किया और पार्टी के राजकुमार के लिए प्रचार प्रसार किया और लोगो जीत का दिलाने का संकल्प लिया कहा कि पिछले विधायक ने क्षेत्र में कोई कार्य नही किया है और नही क्षेत्र में कभी भी आकर देखा भाजपा के शासन काल में जनता त्रस्त और मंत्री मस्त रहे इसलिए अब विधानसभा चुनाव में जनता भजपा से अपना बदला कांग्रेस को वोट देकर लेगी ओर कांग्रेस की सरकार बनाएगी जो प्रदेश के विकास करने सहायक सिद्ध होंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे प्रचार प्रसार करने वाले लोगों में संजय कुमार रीता रानी आशा टम्टा आशा मनोरमा डोबरियाल अशोक कुमार हेमराज रमेश कुमार बंटी सूर्येवंशी निशा रानी एवँ सैकड़ो कार्येकर्ता मौजूद रहे