देहरादून. नामांकन दाखिल करने के बाद अब राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतारने के साथ ही जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। देहरादून नगर निगम के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोमवार को रेस कोर्स में पहले कार्यालय का उद्घाटन किया, उसके बाद प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका। इसके साथ ही अलग-अलग स्थान पर लोगों से जन संपर्क कर जहां बीजेपी की कमियां गिनाई। वहीं अपने लिए वोट भी मांगे।
मीडिया से रूबरू होते हुए कॉंग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा है कि जहां-जहां वे जा रहे हैं वहां लोगों का अपार जन समर्थन उनको मिल रहा है, लोग बीजेपी के शासनकाल से बहुत दुखी हैं। देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा ने पूरे शहर को खोदा लेकिन देहरादून को सुंदर नहीं बन पाई, लोगों की समस्या जस की तस है। उन्होंने आगे कहा कि मेयर बनने के बाद वह ट्रैफिक के साथ-साथ देहरादून को एक सुंदर शहर बनाएंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा है कि स्थानीय मुद्दों के आधार पर कांग्रेस चुनावी रण में गई है, और कांग्रेस प्रत्याशियों को अपार जन समर्थन मिल रहा है। दावा किया कि 11 नगर निगमों में कांग्रेस को बहुमत हासिल होगा।
यह भी पढ़ें-भारत निर्वाचन आयोग ने नई मतदाता सूची की अंतिम सूची जारी की, पढिये पूरी खबर