केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर सीएम धामी ने राज्य के लिए इन सुविधाओं की आग्रह किया

Admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किजरापु राममोहन नायडू से क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत नैनीसैनी एयरपोर्ट (पिथौरागढ़) से इन्दिरा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (नई दिल्ली) के लिए (आरसीएस उड़ान) के अंर्तगत नियमित वायुयान सेवा प्रारंभ करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि आरसीएस उड़ान स्वीकृति से पिथौरागढ़ से धारचूला व पिथौरागढ़ से मुनस्यारी केलिए हवाई सेवा आरम्भ करने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन ऑपरेशन संचालन के लिए एयरपोर्ट के वॉच एक्सटेंशन को बढ़ा दिया जायेश जिससे अधिक यात्री वायुयान सेवा कालाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ उत्तराखंड का एक दूरस्थ जनपद है, जहाँ स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए हवाई संपर्क मार्ग अत्यन्त उपयोगी होगी। पिथौरागढ़ जनपद की सीमा तिब्बत (चीन) एवं नेपाल से लगी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पन्तनगर एयरपोर्ट की रनवे लम्बाई को 1,372 मीटर से बढ़ाकर मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने देहरादून, पिथौरागढ़ व पंतनगर हवाई अड्डों पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज स्टाल खोलने का अनुरोध किया। 3,000 मीटर किये जाने के लिये उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को कुल 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी गयी है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई अड्डों पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ स्टाल खोले जाने का अनुरोध किया है, ताकि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने देहरादून-हल्द्वानी, देहरादून-पंतनगर और देहरादून-नागपुर के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू करने तथा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं प्रारंभ किए जाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई सेवा का संचालन के लिए कार्यवाही प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया।

Share This Article