देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दायित्वधारियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने दूसरी सूची में 18 पार्टी नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले 20 पार्टी नेताओं को दायित्व दिए गए थे। इसी पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के द्वारा अभी तक 38 दायित्व बांटे जा चुके हैं और जिन्हें भी दायित्व दिए गए हैं वह बहुत ही अनुभवी हैं। और इससे विभागों में जो कार्य होते हैं उसमें भी आसानी होगी और कार्य तेज गति से हो पाएंगे।
प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी ने कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिम्मेदारों को दायित्व बांटे हैं. इससे भी भागो में बेहतर तरीके से कम हो पाएगा.