जारी हुआ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल, 10वीं और 12वीं की डेट शीट यहां देखें

Admin

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए साल 2025 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। डेटशीट को आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसा कि पहले सीबीएसई बोर्ड की ओर से कहा गया था और अब जारी हुई डेटशीट के अनुसार CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होंगी और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 को इंग्लिश के पेपर के साथ शुरू होंगी। इस बार CBSE ने पिछले कुछ सालों से चली आ रही परंपरा से हटकर बड़े विषयों की परीक्षाएं पहले करवाने का फैसला किया है।

कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट-

दिनांक विषय
15 फरवरी, 2025 शारीरिक शिक्षा
21 फरवरी, 2025 भौतिक विज्ञान / फिजिक्स
22 फरवरी, 2025 व्यवसाय अध्ययन
24 फरवरी, 2025 भूगोल
27 फरवरी, 2025 रसायन विज्ञान
8 मार्च, 2025 गणित – मानक / एप्लाइड गणित
11 मार्च, 2025 इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर
19 मार्च, 2025 अर्थशास्त्र
22 मार्च, 2025 राजनीति विज्ञान
25 मार्च, 2025 जीव विज्ञान
26 मार्च, 2025 लेखांकन
1 अप्रैल, 2025 इतिहास
4 अप्रैल, 2025 मनोविज्ञान

- Advertisement -

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का टाइम टेबल
दिन विषय
15 फरवरी, 2025 इंग्लिश कम्युनिकेटिव/इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
20 फरवरी, 2025 विज्ञान
22 फरवरी, 2025 फ्रेंच / संस्कृत
25 फरवरी, 2025 सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी, 2025 हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’
10 मार्च, 2025 गणित
18 मार्च, 2025 सूचना प्रौद्योगिकी / इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी

Share This Article