केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होंगे चुनाव

देहरादून. मंगलवार को देशभर में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है । देश के 13 प्रदेशों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों के लिए मतदान आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े-सीजन: त्योहारी सीजन पर पुलिस अलर्ट, SSP ने लिया जगह जगह जायजा…

- Advertisement -

उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। ऐसे में इस सीट उपचुनाव की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत 22 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ होगी। इस पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित फ्रेंड्स कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

- Advertisement -

यह भी पढ़े- धूम्रपान त्यागने से होगा फेफड़ों के कैंसर से बचाव, एम्स में आयोजित हुआ दो दिवसीय सम्मेलन…

उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 4 नवंबर निर्धारित की गई है। डॉ. जोगदंडे ने जानकारी दी है कि मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा और मतगणना 23 नवंबर को संपन्न होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि पूरे जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, जो 25 नवंबर तक प्रभावी रहेगी।

Share This Article