बड़ी खबर: जंगलों के बचाव को लेकर बनी हाई पावर कमिट के अध्यक्ष पद से रवि चोपड़ा ने दिया इस्तीफा

नैनीताल: जहां एक तरफ तमाम पार्टियां और बड़े नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और प्रचार में अपनी जी जान लगा रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में चल रही चारधाम परियोजना में निरन्तर कट रहे जंगलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष रवि चोपड़ा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के निर्माण में लगातार हो रहे पर्यावरण के दोहन को लेकर प्रख्यात पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा ने यह अहम कदम उठाया है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सही जानकारी नहीं दी जा रही है। यही कारण है कि उनके पास सीमित सूचना है।

पर्यावरणविद रवि चोपड़ा ने कहा कि ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट में सड़क की चौड़ाई को बिना जरूरत के बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने 7 मीटर चौड़ी सड़क का प्रस्ताव दिया था, लेकिन सड़क मंत्रालय ने 12 मीटर चौड़ी सड़क का नोटिफिकेशन लाकर अपने मकसद को पूरा किया है।

- Advertisement -

Share This Article