रुद्रप्रयागः आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपुचनाव होने हैं. इसके लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज रावत के नाम पर कांग्रेस आलाकमान ने मुहर लगाई है. बताते चलें कि, पिछले चुनाव में मनोज रावत को निर्दलीय प्रत्याशी से भी कम वोट मिले थे. यह सीट बीजेपी विधायक शैलारानी के देहांत से खाली हुई है. कांग्रेस पार्टी बद्रीनाथ, मंगलौर सीट पर जीत के बाद केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उत्साहित है. वह इसके लिए रणनीति बनाने में जुटी है.हालांकि ऑब्जर्वर की टीम ने सर्वे करते हुए 13 प्रत्याशियों का नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था जिनमें से मनोज रावत के नाम पर मुहर लगी है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड उदय सम्मान समारोह-2024 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया
बता दे कि पूर्व विधायक दिवंगत शैला रानी रावत साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर केदारनाथ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं. इसे जीतकर वह विधानसभा पहुंचीं थी, लेकिन साल 2017 के विधानसभा चुनावों में वह मनोज रावत से चुनाव हार गई . साल 2022 में उन्हें भाजपा से टिकट मिला. वह इस बार चुनाव जीत गई थीं. मनोज रावत से अधिक वोट निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह रावत को मिले थे. कुलदीप को 22.11 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि मनोज को 20.11 प्रतिशत वोट मिले थे. तो वहीं, शैलारानी को 36.05 प्रतिशत वोट मिले थे. शैलारानी के निधन के बाद अब केदारनाथ उपचुनाव सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है जबकि बीजेपी ने अभी मंथन ही कर रही है.यूकेडी ने भी आशुतोष भंडारी को टिकट देकर पूरी ताकत के साथ उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.