Big Boss 17 contestant charging fees per episode: जानिए कौन सा कंटेस्टेंट ले रहा सबसे ज्यादा फीस, सलमान खान कमा रहे कितना पैसा

Big Boss 17 contestant charging fees per episode: 15 अक्टूबर को Big Boss 17 शुरू हो गया है. हर किसी के दिमाग में यही सवाल है कि हर कंटेस्टेंट कितना पैसा इस सीजन से कमाएगा यानी कंटेस्टेंट की फीस पर एपिसोड (Big Boss 17 contestant charging fees per episode) कितनी हैं ? वहीं शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर भी लोग उत्सुक हैं तो आज हम आपको Big Boss 17 contestant charging fees per episode के बारे बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिजनेस की डिग्री, टेक्नोलॉजी से दूर Moneyless man के नाम से मशहूर मार्क बोएल 15 सालों से बिना पैसे कमाए -खर्च किये कैसे बिता रहे जिंदगी

- Advertisement -

which contestant highest amount charging fees per episode for Big Boss 17

- Advertisement -

Big Boss 17 contestant charging fees per episode की बात करे तो टेली मसाला की एक रिपोर्ट के अनुसार Big Boss 17 के सबसे ज्यादा फीस वाले कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और मुनव्वर फारुकी (Munawwar Faruqui) हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता लोखंडे को हर एपिसोड के लिए 12 लाख रुपये मिल रहे हैं, जबकि मुनव्वर फारूकी को हर week के लिए 7-8 लाख रुपये फीस दी जा रही है. वहीं ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) के करीब है. हालांकि ये सब रिपोर्ट्स के आधार पर हैं और इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सलमान खान के स्वैग को देखने के लिए भी उनके फैन्स बेताब थे जो Big Boss 17 में उन्हें एक बार फिर देखेंगे.

News 18 website की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan) को Big Boss 17 के लिए 12 Cr per week दिया जा रहा है. इन दिनों सलमान, बिग बॉस के वीकेंड एपिसोड शूट करते हैं, यानी एक हफ्ते में 2 episode और ऐसे में 1 episode के 6 करोड़ रुपये उन्हें मिल रहे हैं. show करीब 4 महीने चलता है और ऐसे में सलमान खान Big Boss 17 से करीब 200 Cr रुपये की कमाई करेंगे. सलमान खान ने बिग बॉस को चौथे सीजन से होस्ट करना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें-दीवाली से पहले शुरू हुआ पटाखा फैक्ट्रियों में आग का सिलसिला, आज भी तमिलनाडु में 9 मई मौत

Big Boss 17 contestant charging fees per episode की बात करें तो सियासत डेली की रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे की नेटवर्थ करीब 25 Cr रुपये है. वहीं मुनव्वर फारुकी की नेटवर्थ करीब 2 Cr रुपये है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकी जैन (Vikky Jain) की नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा सनी आर्या (Sunny Arya), हर साल करीब 60 लाख रुपये कमाते हैं तो वहीं अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) की नेटवर्थ 1.5 करोड़ रुपये है. शो के लास्ट मिनट एंट्री सना रईस खान पेशे से वकील हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 10-15 करोड़ रुपये है। वहीं नाविद सोले शो के इंटरनेशनल कंटेस्टेंट हैं, जिनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Share This Article