देहरादून. उत्तराखंड के धाम में सरकार पहले से ही नशे के खिलाफ अभियान चला रही है जिसमें देवभूमि उत्तराखंड को ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ के तहत नशे के खिलाफ कड़ा प्रहार किया जा रहा है. वहीं सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने महानगर देहरादून के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में “धामी अगेंस्ट ड्रग्स” अभियान की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टी-शर्ट और पोस्टर का विमोचन कर किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साल 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प हमारी सरकार ने लिया है इसी को भाजपा युवा मोर्चा इस अभियान के तहत साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा.
- Advertisement -
वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा नशे के खिलाफ इस जंग का आगाज हो चुका है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो “धामी अगेंस्ट ड्रग्स” अभियान चलाएगी जो एक सप्ताह तक चलाया जाएगा जिसमे ज्ञापन, पत्रक वितरण, नुक्कड़ नाटक, नशे के खिलाफ शपत, बाइक रैली, हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रम किये जायेंगे.
- Advertisement -
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड शासन ने पीसीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी, पढ़िए पूरी खबर
टीशर्ट पोस्टर विमोचन मे युवा मोर्चा से महानगर महामंत्री तरुण जैन, उपाध्यक्ष पारस गोयल, सोहन रौतेला,उत्कर्ष गुप्ता,कोषाध्यक्ष राघव दीवान, सदस्य सुधांशु तिवारी,मनीष बोरा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.