पूरे प्रदेशभर में 20 से लेकर 25 अप्रैल तक बाबासाहेब का सम्मान समारोह

Admin

देहरादून. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में मनाया जाता है।इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा 20 से लेकर 25 अप्रैल तक बाबासाहेब का सम्मान समारोह पूरे प्रदेश में मनाएगी, बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान संविधान बनाने में रहा है ।

यह भी पढ़ें- ट्रांस-मैन और ट्रॉस-वुमन इन्टरसेक्स के लिए राज्य सरकार की क्या है योजना

आगे धामी ने कहा कि बाबा साहब ने अनेकों चुनौतियों का सामना किया है और देश को सामाजिक समरसता और एकता का मंत्र देने का काम किया है और बाबा साहब के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र साकार करने का काम के रही है।

 

- Advertisement -
Share This Article