यशस्वी-राहुल के आगे ऑस्ट्रलिया बेदम, भारत बड़ी लीड की और अग्रसर…

Admin

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। ये पूरा दिन भारत के नाम रहा। पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 104 रनों पर ढेर कर दिया और 46 रनों की बढ़त हासिल की।

इसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर खबर ली। दोनों के सामने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बेदम नजर आए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी 90 और राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है, यहां से भारत बड़ी लीड की तरफ आगे बढ़ रही है।

बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं। भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।

Share This Article