राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। देहरादून कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती बाजार इलाके की एक दुकान से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला।
मृतक की पहचान मदन के रूप में हुई है, जो कोटि कानासर का रहने वाला था और देहरादून के एक होटल में काम करता था।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम मदन था, जिसकी उम्र करीब 20 साल थी। मृतक के गले में एक रूमाल लिपटा हुआ था, लेकिन शरीर पर किसी भी तरह की चोट या मारपीट के निशान नहीं पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक एक युवती के संपर्क में था, जो करीब एक माह पहले उसे छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी साथ ही मृतक के भाई ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।