देहरादून। महाशिवरात्रि के दिन खटीमा विधानसभा क्षेत्र के चकरपुर में स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में जहां दूर-दूर से शिव भक्त वनखंडी महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे तो वहीं खटीमा नगला तराई स्थित अपने निजी आवास में रात्रि विश्राम के लिए रुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ शिवरात्रि के दिन सर्वप्रथम वनखंडी महादेव मंदिर पहुंच कर वहां लगने वाले शिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ करा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने स्वयं भी अपनी धर्मपत्नी के साथ महादेव की पूरे पंचोपचार विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल जरनल (लेफ्टिनेंट) गुरमीत सिंह ने मेरी योजना-केंद्र सरकार’’ पुस्तक का किया विमोचन
इसके उपरांत वनखंडी महादेव मंदिर समिति के द्वारा मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने समस्त शिव भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगल कामना करी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष नवाचार के रूप में चलने वाली धार्मिक यात्राओं को पूरे वर्ष चलने का शुभारंभ किया गया है। जिससे न केवल भक्तों को अधिक समय मिलेगा साथ ही साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अतिरिक्त साधन उपलब्ध होंगे। मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं महादेव से यह मंगल कामना करता हूं कि हमारा राज्य आगे बढ़े और देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश भी विश्व में श्रेष्ठ विकसित देश के रूप में स्थापित हो। मैं आशा करता हूं कि महादेव की कृपा से यह संकल्प जल्द ही पूरा होगा। इस कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी ने श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर पहुंचकर वहां आयोजित 25 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करी एवं नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।