उत्तराखंड विधानसभा सत्र 2025: सत्र के दौरान 1,01,175.33 करोड़ रुपये बजट हुआ पारित

Admin

देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 37 घंटे 49 मिनट तक चलने के बाद सबसे लंबा सत्र साबित हुआ.
5वें दिन सदन में 1,01,175.33 करोड़ रुपये का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया. जबकि विपक्ष ने पेश किए गए नौ मदों में बजट कटौती के प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिए गए थे.वहीं शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही सुबह से शुरू हुई. असरकारी दिवस होने के कारण प्रश्नकाल आयोजित नहीं किया गया. कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत विपक्ष ने शिक्षा, वन और सड़क से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. भोजनावकाश से पहले नियम-58 के अंतर्गत क़ई विषयों पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें- आमजन के लिए ISBT में सुगम यातायात/आवागमन व्यवस्था का लोकार्पण इसी सप्ताह: डीएम

इस बार का बजट सत्र उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला रहा है. 18 फरवरी को सदन की कार्यवाही 15 मिनट चली, 19 फरवरी को 9 घंटे 23 मिनट, 20 फरवरी को 9 घंटे 40 मिनट, 21 फरवरी को 11 घंटे 51 मिनट और 22 फरवरी को 6 घंटे 40 मिनट तक चली. कुल मिलाकर, सदन की कार्यवाही 37 घंटे 49 मिनट चली, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें-अपोलो न्यू दिल्ली मैराथन में भागीरथी बिष्ट प्रथम स्थान प्राप्त जीते दो लाख रुपए

- Advertisement -

बीते शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लगातार 11 घंटे 51 मिनट तक सदन की कार्यवाही चलाई, जो उत्तराखंड विधानसभा में अब तक की सबसे लंबी कार्यवाही रही. इससे पहले, उन्होंने पिछले साल 28 फरवरी को 11 घंटे 20 मिनट तक सदन चलाया था. इससे पूर्व, 11 जून 2002 को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष यशपाल आर्य ने 11 घंटे 11 मिनट, 15 जून 2017 को तत्कालीन अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चार घंटे 40 मिनट और उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने छह घंटे 45 मिनट तक सदन की कार्यवाही चलाई थी.

Share This Article