देहरादून. लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में जल्द ही दो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ओर खोले जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अभी देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन है।
यह भी पढ़ें- जी-गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड, बोले राज्यपाल
इसके अलावा अब हरिद्वार और नैनीताल में भी शीघ्र ही साइबर पुलिस स्टेशन खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि देहरादून और रुद्रपुर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पच्चीस अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि चार साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन होने से साइबर अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।