नई दिल्ली: अमेरिका से 205 भारतीयों की देश मे वापसी हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले गैरकानूनी तरीके से रहने वाले भारत सहित दूसरे देशों के नागरिकों को वापस भेजने की बात की थी जिस पर अमल करते हुए देश में 205 भारतीयों को सोमवार को देर रात अमेरिकी शहर टेक्सास से भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण: बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन, पदकों की झड़ी
भारत सरकार ने ऑफिशल तौर पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन माना यह भी जा रहा है कि भारतीयों का मामला हम रहने वाला है अमेरिका ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 18000 भारतीयों की सूची बनाई गई है जो गैर कानूनी प्रवासी की परिभाषा में आते हैं और ट्रंप प्रशासन उन्हें भारत भेजने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि यह कोई नई घटना नहीं है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह गैर आधिकारिक तौर पर दूसरे देश में जाने या वहां रहने का समर्थन नहीं करता है.