देहरादून। सर्दियों के मौसम में श्वसन तंत्र से जुड़े रोगों, विशेषकर ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) और सीजनल इन्फ्लूएंजा (H1N1, H3N2) के फैलने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने और बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, HMPV सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण सामने आता है और 3 से 5 दिनों में खुद ठीक हो जाता है। उत्तराखंड में अब तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, अन्य श्वसन रोगों के बढ़ने की आशंका को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की एसओपी जारी:
1. सभी हॉस्पिटल में पर्याप्त आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर और दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
2. चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, PPE किट, N-95 मास्क और अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता हो।
3. इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के रोगियों की सघन मोनिटरिंग की जाए।
4. क्लस्टरिंग की स्थिति में तुरंत जांच और नियंत्रण कार्यवाही की जाए।
5. जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रांति और भय से बचें। सर्दी-जुकाम या फ्लू जैसे लक्षण होने पर चिकित्सकीय परामर्श लें और स्वच्छता का ध्यान रखें।