देहरादून. उत्तराखंड के ऐसे लोग जो राज्य छोड़कर दूसरी जगह रह रहे हैं उन्हें एक साथ जोड़ने के लिए उत्तराखंड में उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन उत्तराखंड वासियों को जोड़ा जाएगा जो देश छोड़कर बाहर रह रहे हैं. उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पहले देश के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों का सम्मलेन किया गया था लेकिन अब उत्तराखंड में अंतराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन होगा।
यह भी पढ़ें- बीकेटीसी श्री नृसिंह मंदिर कार्यालय जोशीमठ में आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले उत्तराखंड में देश के अलग अलग स्थानों पर रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों का सम्मलेन किया गया था अब उत्तराखंड में अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासियों का सम्मलेन होगा।
यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा और कॉंग्रेस मेयर प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, आमने-सामने हैं ये दिग्गज
देश दुनिया में उत्तराखंड के लोगों ने खूब नाम कमाया है और उत्तराखंड के लोग जो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में है वो उत्तराखंड में अपना योगदान देना चाहते है इसलिए लिए अंतराष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।