उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों का निवारण

Admin

देहरादून. उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग देहरादून में 24 दिसम्बर को अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से प्राप्त कुल 6 विभिन्न शिकायती प्रकरणों पर आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी की अध्यक्षता में सुनवाई आयोजित की गई। अल्पसंख्यक कल्याण भवन अदोही वाला स्थित सभागार कक्ष में आयोजित सुनवाई में लक्सर निवासी शिकायतकर्ता  अनिल कुमार एवं  नितिन कुमार के विभागीय अधिकारियों द्वारा देर से भुगतान न किए जाने संबंधी शिकायती प्रकरण को निस्तारित किया गया। एक अन्य मामले में शिकायत कर्ति  संतोषी देवी के ग्रेच्युटी पर ब्याज अवकाश नगदीकरण एवं अन्य देयकों के भुगतान के संबंध में पूर्ण वस्तुस्थिति स्पष्ट किए जाने के संबंध में उप शिक्षा अधिकारी जसपुर को निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- आईआईटी रुड़की में फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर नौकरी पाने वाले का हुआ भांडाफोड़ पड़ी है, पूरी खबर

साथ ही एक अन्य प्रकरण में उत्तरकाशी निवासी वन क्षेत्र अधिकारी विनोद चौहान के चिकित्सा अवकाश स्वीकृत एवं लंबित वेतन के भुगतान संबंधी प्रकरण पर वन उत्तराखंड नैनीताल को अगली सुनवाई में आयु के समक्ष अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त हरिद्वार निवासी राजस्व विभाग में लेखपाल अंजू कुमार के शिकायती प्रकरण का भी सुनवाई में यथाविधि निस्तारण किया गया। आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी द्वारा विभागीय अधिकारियों को शिकायती प्रकरण पर तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए मामलों के समयबद्ध निस्तारण किए जाने हेतु भी अनुदेशित किया गया। ओबीसी आयोग अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान एवं विकास तथा उन्हें सामाजिक न्याय प्रदान कराए जाने हेतु सदैव कृत संकल्पपीत है।

यह भी पढ़ें-Video: केदार- बद्रीनाथ धाम में वादियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली हैं, सुंदर नजारे देख आप भी मोहित हो जाएंगे

- Advertisement -
Share This Article