उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का किया प्रमोशन, स्वास्थ्य सचिव ने जारी किए आदेश

Admin

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 10 वरिष्ट चिकित्सा अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है, दरअसल लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 10 वरिष्ठ अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नति दी है। जिस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इन वरिष्ठ चिकित्साधिकारी वेतन मैट्रिक्स-12 (पूर्व वेतनमान-15,600-39,100, वेतन बैण्ड-3, ग्रेड वेतन-7600) के पद से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13 (पूर्व वेतनमान-37,400-67,000, वेतन बैण्ड-4, ग्रेड वेतन-8700) के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की राजयपाल महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

Share This Article